अभी इस ब्‍लॉग में कविता लता (काव्‍य संग्रह)प्रकाशित है, हम धीरे धीरे शील जी की अन्‍य रचनायें यहॉं प्रस्‍तुत करने का प्रयास करेंगें.

मातृ स्मृति

असित पावस की भीगी रात,
शरद की सिमटी सिकुड़ी रैन,
ग्रीष्म की उबल रही यामिनी,
एक सी सभी
तुम्हारे बिना, ओ मा !
तुमारे गीत मनोहर, तानें मोहक,
स्वर का मृदु कोमल-तर कम्पन,
सिहर रहे मन-प्राण निशि-दिवस
हाय ! स्मरण कर।
तरस रहे नयनों से मोती ढ़ल पड़ते हैं
और भूमि पर गिरकर मानों खो जाते हैं।
ये मोती असहाय
ढ़ले गिरे निरूपाय, दीन से हाय !
कभी था इनका भारी मोल
इन्हें अंचल से पोंछ कर
मॉं ! तुम कहती थीं
सुनो राजा बेटा !
अब हाय ! सुनाये कौन ?
तुम्हारे बिना, ओ मां !

No comments:

Post a Comment